Hindu Mahasabha Protests Against Violence Over Waqf Law in West Bengal पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग़, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHindu Mahasabha Protests Against Violence Over Waqf Law in West Bengal

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग़

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 14 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग़

कायमगंज, संवाददाता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर नगर के मुख्य चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। नगर के मोहल्ला जवाहरगंज में महासभा नेता प्रदीप सक्सेना के प्रतिष्ठान पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर गहरी चिंता जताई गई। इसके बाद महासभा के पदाधिकारी नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था वहां लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि जब वहां की राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो जाए, तो केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके। इस मौके पर अनूप चौबे, शिवमंगल कौशल, रिंकू कौशल, पप्पू गुप्ता, अमित कौशल, सनी, सानू सक्सेना, प्रेम बाबू, लखन, दिलीप, शिवम, अंकित गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।