Major Potholes Disrupt Traffic on Jahanganj-Kamalganj Road नौ किलो मीटर का सफर तय करने में लग रहे हैं 30 मिनट, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMajor Potholes Disrupt Traffic on Jahanganj-Kamalganj Road

नौ किलो मीटर का सफर तय करने में लग रहे हैं 30 मिनट

Farrukhabad-kannauj News - धिक गांव के लोगों का रहता है आवागमन, दिक्कतें फोटो 1 परिचय-सड़क पर इस तरह हैं बड़े बड़े गड्ढे। जहानगंज, संवाददाता। कमालगंज को जोड़ने वाली 9 किलोमीटर से

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 12 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on
नौ किलो मीटर का सफर तय करने में लग रहे हैं 30 मिनट

जहानगंज, संवाददाता। कमालगंज को जोड़ने वाले³³³ किलोमीटर से अधिक की सड़क पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। नौ किलोमीटर का सफर तय करने में तीस मिनट से अधिक का समय लग रहा है। इससे लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 65 से अधिक गांव के लोग इससे गुजरते हैं। गड्ढे में पहुंच चुकी सड़क को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं। कई बार मांग भी की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। इससे क्षेत्र के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जहानगंज चौराहे से जो सड़क कमालगंज रेलवे क्रासिंग के पास जाकर निकलती है उसका हालत खराब है। सिरौंज, मधवापुर, गुदनामई गांव के पास सड़क पर गड्ढे है। इससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नौ किलोमीटर की सड़क पर कमालगंज तक सफर करने में 30 मिनट से अधिक का समय लगता है। इस कारण आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। इस सड़क से 65 से अधिक गांव के लोग निकलते हैं। इसके बाद भी सड़क को गड्ढामुक्त नहीं कराया गया है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। अब खेतों में आलू तैयार हो रहा है। खुदाई भी हो रही है। ऐसे में किसानों को मंडी तक वाहन ले जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के लोगों ने गड्ढे में कई जगह पहुंच चुकी सड़क को ठीक कराये जाने की मांग की है जिससे कि आवागमन में अभी जो दिक्कतें हो रही हैँ उससे छुटकारा मिल सके। लोगों ने बताया कि यदि उनकी समस्या का समाधान नही होगा तो वह जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।

ट्रेन पकड़ने में भी आती है दिक्कत

जहानगंज। कमालगंज रेलवे स्टेशन से कानपुर या फिर कासगंज के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए भी लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सड़क पर कईजगह गड्ढे हो गये हैं।समय से पहले घर से निकलना पड़ता है। इसके बाद भी डर लगता हैकि कहीं ट्रेन न छूटजाये। यदि सड़क ठीक हो तो अभी जिस तरह से पहले निकला जा रहा हैउसमें समय की भी कुछ बचत हो जाए।जनप्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।क्योंकि क्षेत्र की यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है। जितनी जल्दी हो सके इसे ठीक कराया जाये।

सड़क काफी समय से खराब है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर ध्यान दिया जाये जिससे कि सड़क पर जहां गड्ढे हैं वह ठीक हो सकें।

प्रमोद कटियार।

यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके बाद भी गड्ढा मुक्त करने के लिए अनदेखी की जा रही है। यह ठीक नही है। जिम्मेदार ध्यान दें जिससे कि लोग आराम से निकल सकें।

निर्दोष कुमार।

जहानगंज से कमालगंज की सड़क पर आस पास गांव के लोगों का आवागमन रहता है।सड़क पर कईजगह लंबे समय से गड्ढे हैं। इसके बाद भी सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे दिक्कतें हो रही हैं।

डॉक्टर संजय कटियार।

इस महत्वपूर्ण सड़क को जितनी जल्दी हो सके गड्ढा मुक्त कराया जाये जिससे कि आवागमन में सहूलियत हो सके। अभी सफर में काफी समय लग रहा है। इससे दिक्कतें हैं।

प्रदीप कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।