प्रेम, त्याग और निस्वार्थसेवा की प्रतिमूर्ति है मां
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में मदर्स डे पर माताओं का सम्मान किया गया। युवाओं ने मां के प्रति प्रेम व्यक्त किया और आशीर्वाद लिया। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्राओं ने गीत, नृत्य और नाटक...

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मदर्स डे पर माताओं का सम्मान किया गया और उनसे आशीर्वाद लिया गया। कहा गया कि मां प्रेम, त्याग और निस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति है। मां हमारे जीवन की पहली शिक्षक होती हैऔर हमारे सुख दुख में साथ खड़ी रहती है। कई जगहों पर कार्यक्रम के माध्यम से मां के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया गया। मां के संघर्ष को भी याद किया गया। मदर्स डे को यादगार बनाने के लिए युवा वर्ग में खासतौर से जबरदस्त उत्साह दिखायी दिया। युवाओं ने कहा कि आज वह जो कुछ हैं वह मां की ही मेहनत से आगे बढ़े हैं।
मां न होती तो वह तरक्की न कर पाते। रविवार की सुबह से ही युवाओं में गजब का उत्साह दिखायी दिया। सुबह को उठने के बाद युवाओं ने मां से आशीर्वाद लिया। उन्हें गिफ्ट भी दिये गये। छात्रायें भी इसमें पीछे नही रहीं। उन्होंने भी अपने अंदाज में माताओं का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया। मदर्स डे का उत्साह पूरे जिले भर में दिखायी दिया। शहर के नई बस्ती, रेलवे रोड, किराना बाजार, पक्का पुल, फतेहगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मदर्स डे घूमधमा से मनाया गया। छुट्टी का दिन होने के बाद भी लोंगों ने अपने अपने अंदाज में मदर्स डे मनाया। खुशी में कई जगह युवाओं ने केक भी काटे। मां की महिमा का गुणगान भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा मातृ दिवस का मंच, बिखेरी छटा कायमगंज, संवाददाता शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में मातृ दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत, समूह नृत्य, नाटक, कविता, और भाषण के माध्यम से मातृ दिवस के महत्व को जीवंत कर दिया। विद्यालय की प्रबंधक मोनिका अग्रवाल ने बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार, संतोष शर्मा, सिल्की मिश्रा, नेहा, साधना शर्मा, सिमरन सिंह, कमला गंगवार, रीना बाथम, निधि, प्रिया पांडे, साइना खान, पूजा सिंह उपस्थित रहीं। संचालन सुरभि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं केवीपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य विश्व मोहिनी पांडे मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।