पुलिस को मिले जांच में अहम सुराग, जल्द होगी गिरफ्तारी
Farrukhabad-kannauj News - शिवरईमठ गांव में रक्षपाल की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा है। मजदूरी के बकाया पैसे मांगने गए रक्षपाल की हत्या के तीन दिन बाद ग्रामीण असमंजस में हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच बढ़ा दी...
कायमगंज, संवाददाता शिवरईमठ गांव में रक्षपाल की हत्या के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है। मजदूरी के बकाया रुपए मांगने गए रक्षपाल की हत्या के इस मामले को अब तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों के दिलों में अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गांव का हर कोना इस वारदात की चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण अपने कयास तो लगा रहे है हालांकि कोई खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर मजदूरी के रुपए मांगने गए रक्षपाल के साथ ऐसा क्या हुआ कि जान से मार दिया गया?हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गांव में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस ने अब इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दी है और अब तक कई से पूछताछ की जा चुकी है। बताया जा रहा है पुलिस को अहम सुराग मिले है। लेकिन पुलिस अभी इस पर होमवर्क कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सुरागों में कितनी सच्चाई है। मंगलवार को मामले की गहराई से जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और जल्द न्याय का आश्वासन दिया। उनके साथ इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने खेतों और पास के बाग का निरीक्षण भी किया, ताकि घटना से जुड़ी कोई अहम कड़ी हाथ लग सके। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर ने बताया जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।