Nala Construction in Tajpur Road Causes Traffic Chaos and Anger Among Shopkeepers नाला निर्माण से निकलना हो रहा दूभर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsNala Construction in Tajpur Road Causes Traffic Chaos and Anger Among Shopkeepers

नाला निर्माण से निकलना हो रहा दूभर

Farrukhabad-kannauj News - ताजपुर रोड पर नाले का निर्माण दुकानदारों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। खुदाई के दौरान मिट्टी और निर्माण सामग्री सड़क पर डाल दी गई है, जिससे वाहनों को निकलने में कठिनाई हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
नाला निर्माण से निकलना हो रहा दूभर

मोहम्मदाबाद । ताजपुर रोड पर नाला निर्माण दुकानदारों तथा राहगीरों के जी का जंजाल बना हुआ है l मुख्य चौराहे से ताजपुर रोड के एक किनारे नाले का निर्माण कराया जा रहा है l जिसमें नाले के खुदाई के वक्त निकली मिट्टी तथा निर्माण सामग्री जैसे गिट्टी, मोरंग आदि बीच सड़क पर ही डाल दी गई है l जिससे छोटे व बड़े वाहनों को निकलने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l कई बार मोटरसाइकिल सड़क के बीच में मौरंग पड़े होने के कारण फिसल कर चोटिल भी हो चुके हैं l सड़क के बीच में निर्माण सामग्री तथा मिट्टी पड़े होने से कई बार जाम भी लग जाता है l कई बार जाम में स्कूल की बसें फंसी रहती हैं l जिससे नौनिहालों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ता है l विगत लगभग 25 दिनों से नाले का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन नाला 300 मीटर भी नहीं बन सका l धीमी रफ्तार से हो रहे कार्य को लेकर दुकानदारों में भी आक्रोश व्याप्त है l सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों पप्पू गुप्ता ,धर्मेंद्र शाक्य, रमन ,बृजेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, राहुल सैनी आदि ने बताया कि नाला बनवाने के लिए खुदाई पहले ही कर दी गई है l लेकिन नाला बहुत धीमी रफ्तार में बन रहा है l जिससे ग्राहकी चौपट हो गई है l इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।