Pantoon Bridge Collapse Disrupts Access for 150 Villages in Kamalganj पैंटून पुल की एप्रोच टूटने से 150 गांव का आवागमन बंद, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPantoon Bridge Collapse Disrupts Access for 150 Villages in Kamalganj

पैंटून पुल की एप्रोच टूटने से 150 गांव का आवागमन बंद

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज, संवाददाता। मड़ैयनघाट पर बने पैंटून पुल की गुरुवार की शाम गंगा के बढ़े

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 3 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
पैंटून पुल की एप्रोच टूटने से 150 गांव का आवागमन बंद

कमालगंज, संवाददाता। मड़ैयनघाट पर बने पैंटून पुल की गुरुवार की शाम गंगा के बढ़े जलस्तर के चलते एप्रोच टूट गयी। इससे गंगापार के 150 गांव का आवागमन बंद हो गया है। जान जोखिम में डालकर लोग नाव से नदी पार कर रहे हैं। इसमें भी उन्हें रुपये देने पड़ रहे हैं। जिम्मेदार गंभीर नही हैं। इससे डर लग रहा हैकि कहीं कोई अनहोनी न हो जाये। कमालगंज क्षेत्र के मड़ैयनघाट पर पक्के पुल का निर्माण चल रहा है। अभी इसे चालू होने में समय लगेगा। गंगापार के लोगों को कमालगंज जाने में कोईिदक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुये मड़ैयनघाट पर पैंटून पुल चालू किया गया है। इससे करीब 150 गांव के लोगों का आवागमन रहता है। कमालगंज से मड़ैयनघाट की दूरी करीब छह किलोमीटर है जबकि कडृहर की दूरी 12 किलोमीटर है। ऐसे में पैंटून पुल का यह रास्ता गंगापार के लोगेां का कमालगंज आने के लिए काफी नजदीक है।अब जब पैंटून पुल कीएप्रोच टूट गयी हैतो आवागमन बंद हो गया है। गंगापार के लोग मड़ैयनघाट पर जो नाव चल रही है उससे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। एक एक नाव में बाइकें रखकर एक दर्जन से अधिक लोगों को बैठाकर नदी पार करायी जा रही है। इसके लिए भी उन्हें रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। बाइक को नदी पार कराने के लिए तीस रुपये, साइकिल के बीस रुपये और यदि व्यक्ति अकेला है तो उसे दस रुपये देने पड़ रहे हैं। पैंटून पुल के बंद होने से नाव वालों पर दबाव बढ़ गया है। लोग नाव से ही नदी को पार कर रहे हैं। एक एक नाव में सात से अधिक बाइकें खड़ी कर नदी पार करायी जा रही हैइससे भी डर रहता है। पुल कब तक चालू होगा इसको लेकर पीडब्लूडी की ओर से कोईस्थिति साफ नही की गयी है। इससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना हैकि पैंटून पुल की एप्रोच टूटने की जानकारी पीडब्लूडी के जिम्मेदारों को दी जा चुकी है। इसके बाद भी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया हैजिससे दिक्कतें आ रही हैं।

कमालगंज के बाजार पर पड़ेगा असर

कमालगंज।

मड़ैयनघाट के पैंटून पुल की जो एप्रोच टूटी है उससे कमालगंज के बाजार पर बड़ा असर पड़ेगा। गंगापार के 150 से अधिक गांव के लोग बाजार करने के लिए इधर ही आते हैं। अब जब दूरी अधिक हो गयी तो ऐसे में लोग इधर आने से बचेंगे। इस क्षेत्र के लोग यदि कड़हर होकर भरखा के रास्ते पांचालघाट होते हुए कमालगंज पहुंचेंगे तो उन्हें करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। जबकि पैंटून पुल जब चालू था तो इससे 12 किलोमीटर की ही दूरी थी। अब पुल से लोग नहीं निकल पा रहे है।इससे बाजार पर असर पड़ेगा। क्योंकि पैंटून पुल से ही ट्रैक्टर से ग्रामीण अनाज बेचने के लिए भी कमालगंज की मंडी में आते थे। शुक्रवार को गंगापार से कोई भी वाहन इस ओर नहीं आया। ऐसे में आढ़ती भी चिंतित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।