गर्मियों की छुट्टी मे समर कैंप, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को जिम्मा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियो में शिक्षकों का सिरदर्द कम हो गया है। छुट्टियों

फर्रुखाबाद, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियो में शिक्षकों का सिरदर्द कम हो गया है। छुट्टियों में परिषदीय विद्यालय में जो समर कैंप लगेंगे उसका जिम्मा शिक्षामित्रों और अनुदशको को संभालना होगा। समर कैंप 21 मई से 15 जून तक चलेंगे। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए आयोजित होने वाले समर कैंप में बच्चों के समग्र विकास पर फोकस किया जायेगा। शासन की ओर से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। समर कैंप में सहयोग के एवज में शिक्षा मित्रों को 6 हजार रुपये का मानदेय भी दिया जायेगा। जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप में विभिन्न रोचक गतिविधियों से बच्चों के बहुमुखी विकास पर जोर रहेगा। समर कैंप सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक चलेंगे। इसमें विद्यालय के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को जिम्मा संभालना होगा। यही नहीं समर कैंप के लिए स्नातक छात्र छात्राओं, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक और स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है। कैंप के लिए दो अनुदेशक व शिक्षामित्र लगाये जायेंगे। बच्चों को समर कैंप में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित की जाएगी। खेलकूद, कला, विज्ञान व अन्य गतिविधियों से बच्चों को जोड़ा जायेगा। इसके साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास व जीवन कौशल के विकास पर भी जोर रहेगा। संगीत, नृत्यकला गतिविधियां भी करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।