Suspicious Death of Young Truck Driver Sparks Family Protests in Jahanganj युवक की संदिग्ध हालातों में मौत, हत्या का आरोप, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsSuspicious Death of Young Truck Driver Sparks Family Protests in Jahanganj

युवक की संदिग्ध हालातों में मौत, हत्या का आरोप

Farrukhabad-kannauj News - जहानगंज में एक युवक शिवा राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव के लोगों ने उसे पीटा था। शव लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। पोस्टमार्टम में युवक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 10 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
युवक की संदिग्ध हालातों में मौत, हत्या का आरोप

जहानगंज, संवाददाता। एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी।वह ट्रक चलाने का काम करता था।घटना को लेकर परिजन बिफर गये और शव लेकर थाने पहुंच गये। हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति सँभाली।पूरे मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। स्थिति को देखते हुये एक युवक को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। जहानगंज थाने के नगला चाहर गांव निवासी अनिल कुमार गुरुवार की रात 12:50 बजे अपने 24 वर्षीय पुत्र शिवा राजपूत का शव एक गाड़ी से लेकर जहानगंज थाने पहुंचे। बताया कि उनके बेटे को पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने 7 मई की शाम बेरहमी से पीटा था।

जो इसके बाद से गायब था। 8 मई को कोरीखेड़ा गांव में बेटा प्रधान के नलकूप के पास अचेतावस्था में पड़ा मिला था । जिसको हम लोग पुलिस को बगैर सूचना दिये इलाज के लिए ढिलावल तिराहे के पास एक प्राइवेटअस्पताल ले गये थे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ऐसे मेें हम लेाग बेटे का शव लेकर थाने पर आ गये।यहां पर भीड़ बढ़ने लगी और हंगामा होने लगा। इसको देखते हुये थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से बातचीत की। जिन लोगों पर आरोप लगाया जा रहा था उन पर कार्रवाईका आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की तो युवक के शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट नही मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ एक दूसरे गांव पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। आस पास के लोगो ंसे जानकारी की तो पुलिस को जांच में गोपनीय तरीके से पता चला कि शिवा राजपूत का प्रेम प्रसंग एक युवती से एक साल से चल रहा था। शिवा ट्रक चलाता था और इस ओर आता जाता था। युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गयी थी जिससे वह टेंशन में था। 7 मई को युवती सुबह घर से चली गयी थी जो शाम को वापस आ गयी थी। इसी बीच में शिवा सुबह 9 बजे आया था और कहा कि यदि युवती को साथ नहीं भेजा तो मर जाऊंगा। अभी तो मैने थोड़ा जहर खाया है। अब मै और जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगा। इसके बाद वह वहां से चला गया था। युवक के घर वालों ने जिस पर आरोप लगाये पुलिस ने एक युवक को निगरानी में ले लिया है। अन्य संदिग्ध घर पर नही मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि डर की वजह से परिवार के लोग भागे हुये हैं।उन्होंने बताया कि अस्पताल जाकर जानकारी की गयी तो वहां प्रबंधक ने बताया कि शिवा राजपूत को उसके परिजन 8 मई की सुबह 10:30 बजे लाये थे जिसे कोई चोट नही थी। उसके शरीर में जहर पूरी तरह से फैल चुका था। ऐसा लग रहा था कि 24 घंटे पहले जहर खाया हो। भर्ती होने के बाद एक दूसरे डॉक्टर ने उसे बचाने का प्रयास किया था।12 घंटे भर्ती होने के बाद रात 10:30 बजे हम लोगों ने उसे किसी अच्छे अस्पताल में दिखाने के लिए रेफर कर दिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है। परिजन जो आरेाप लगा रहे हैं जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम में युवक के शरीर पर एक दर्जन से अधिक चोटों के निशान पाये गये हैं। मौत का कारण साफ न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।