Young Man Commits Suicide by Train After Wife Leaves Him टेंशन में युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsYoung Man Commits Suicide by Train After Wife Leaves Him

टेंशन में युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। टेंशन में चल रहे एक युवक ने रविवार की रात ट्रेन

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 6 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
टेंशन में युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। टेंशन में चल रहे एक युवक ने रविवार की रात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वह पत्नी के चले जाने से शराब पीने लगा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अर्रा पहाड़पुर गांव निवासी 26 वर्षीय सुल्तान रात में अपने घर से निकल आया और गांव के नजदीक से निकली रेलवे लाइन पर पहुंचकर उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रात 11 बजे जब पिता राजपाल कठेरिया को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। घटना की जानकारी पर मऊदरवाजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की ।

पिता ने बताया कि पुत्र की आठ वर्ष पहले शादी हुयी थी। आपसी विवाद के चलते पुत्रवधू अपने मायके चली गयी थी। दो वर्ष बाद कोर्ट से फै सला हो गया था तब से पुत्रवधू यहां से जा चुकी है। इसके बाद से ही बेटा तनाव में था। वह शराब पीने लगा था। रात में वह किस समय निकल गया पता ही नहीं चला। घटना से भाई रविंद्र, दुर्गेश और टिन्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने सुल्तान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।