एटीवीएम में कर्मचारी रखने की शुरू कवायद
Fatehpur News - -रिटायर्ड रेल कर्मियों संग अन्य कर सकेंगे आवेदन -रिटायर्ड रेल कर्मियों संग अन्य कर सकेंगे आवेदन -रिटायर्ड रेल कर्मियों संग अन्य कर सकेंगे आवेदन

फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर लगने वाली एटीवीएम (स्वचलित टिकट वेडिंग मशीन) के संचालन के लिए फैसीलिटेटर रखे जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। जिससे रेलवे के रिटायर्ड कर्मियों सहित आम आदमी को रोजगार से जोड़ा जा सके। इसके लिए दोआबा में 18 फैसीलिटेटर रखे जाएंगे। डीआरएम के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि एटीवीएम के माध्यम से अनारक्षित रेलवे टिकट वितरण के लिए आवेदन करना होगा। बताया कि इस मशीन के संचालन का उद्देश्य रेलवे की अनारक्षित टिकट विंडो पर लगने वाली भीड को कम करना है। बताया कि फतेहपुर में 12 तथा खागा व बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन पर तीन-तीन फैसीलिटेटर की नियुक्ति की जाएगी।
बताया कि एटीवीएम की संख्या में इजाफा होने के साथ ही फैसिलिटेटर को आठ-आठ घंटे की पाली में काम करना होगा। बताया कि इसके लिए 20 जून तक आवेदन फार्म रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से निर्धारित धन की अदायगी कर प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट से भी फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है। जिसे प्रयागराज स्थित सहायक वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।