नासिरपुर बेलवारा में बनेगा मॉडल कंपोजिट विद्यालय
Fatehpur News - अच्छी खबर....नासिरपुर बेलवारा में बनेगा मॉडल कंपोजिट विद्यालयनासिरपुर बेलवारा में बनेगा मॉडल कंपोजिट विद्यालयनासिरपुर बेलवारा में बनेगा मॉडल कंपोजिट व

फतेहपुर। दोआबा में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाया जाएगा। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालय के निर्माण के लिए राजस्व विभाग की मदद से जमीन की तलाश कर ली है। तेलियानी ब्लाक के नासिरपुर बेलवारा में जमीन चिन्हित की गई है। विद्यालय का निर्माण दस एकड़ जमीन में कराया जाएगा। विद्यालय में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। सभी कक्षाएं आधुनिक संसाधनों से लैस होंगी। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में 15 विद्यार्थियों के लिए 30 कक्षों का निर्माण किया जाएगा। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए विज्ञान, कला और गणित के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे। इसके साथ स्कूल में सीसीटीवी कैमरा, सभागार, संगीत कक्ष, चिकित्सा कक्ष, कला कक्ष, ओपन जिम, खेल मैदान, साइकिल पार्किंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जमीन तलाश चुका है। नासिरपुर बेलवारा में 10 एकड़ जमीन पर भवन का निर्माण होगा। विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप छात्र-छात्राओं के समग्र विकास पर फोकस किया जाएगा। यहां छात्रों को यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम पर आधारित विज्ञान, गणित, वाणिज्य एवं कला वर्ग में अध्ययन का अवसर मिलेगा।
इस विद्यालय में भवन का निर्माण भूकंपरोधी तकनीक से कराया जाएगा। विद्यालय में आधुनिक अग्निशमन यंत्रों की स्थापना भी की जाएगी। इसके परिसर में फलदार, औषधियुक्त और छायादार पेड़-पौधों का रोपण किया जाएगा। अध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी होगी। इसके साथ ही मल्टीपल हैंडवॉश की भी व्यवस्था की जाएगी।
मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के भवन निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग प्रयागराज को दिया गया है। कार्यदाई संस्था की टीम चिन्हित जमीन की पैमाइश कर ली गई है। अब भवन निर्माण के पूर्व होने वाली प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।