छह किसानों की 26 बीघा गेहूं की फसल खाक
Fatehpur News - -एक घंटे तक ग्रामीण डटे रहे, डेढ़ घंटे बाद पहुंचा दमकल-एक घंटे तक ग्रामीण डटे रहे, डेढ़ घंटे बाद पहुंचा दमकल-एक घंटे तक ग्रामीण डटे रहे, डेढ़ घंटे बाद

जहानाबाद। चिलचिलाती धूप में अज्ञात कारणों से गेहूं की पकी फसल धधकने लगी। खेतों से तेज लपटों व धुआं का गुबार देख ग्रामीण फसल बचाने की जद्दोजहद में जुट गए। आग ने एक के बाद एक खेतों को आगोश में ले लिया और आधा दर्जन किसानों की कई बीघे फसल खाक हो गई। बर्बाद फसल को देख किसानों के चेहरो पर मायूसी छा गई। जहानाबाद थाना क्षेत्र के बंथरा व चन्दीपुर के पास मंगलवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से गेहूं की पकी फसलों में आग लग गई। आग की लपटे बढ़ी तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। किसान आग बुझाने तो कई अपनी फसलों को बचाने में डट गए। तेज हवाओं के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों में खड़ी फसल के अलावा खेतों में कटी पड़ी फसल भी धधकने लगी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने कुछ हिस्से में आग से काबू पा लिया। जबकि सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे दमकल विभाग ने पहुंचकर पूरी तरह से आग को काबू में पा लिया।
खेतो में आग लगने से बंथरा गांव के राजेश, रामबाबू सचान, रामआसरे कुशवाहा, देवकरन सचान, कमल सचान, राम नारायन सचान, रणधीर कुशवाहा की तकरीबन 26 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। राजस्व टीम के हल्का लेखपाल शुभम सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अचिलेश सिंह ने बताया कि करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जली है, मुआवजा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।