आर्थिक मजबूत बनाने वाला सरस हाट बाजार बना खंडहर
Fatehpur News - -सात वर्ष बीतते ही दर्जनों दुकाने बयां कर रही दुर्दशाआर्थिक मजबूत बनाने वाला सरस हाट बाजार बना खंडहरआर्थिक मजबूत बनाने वाला सरस हाट बाजार बना खंडहरआर्

देवमई। वर्ष 2018 में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सरस हाट बाजार का उदघाटन कर स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक रीढ़ का हवाला दिया था। सात वर्ष बीतने के बाद ही खंडहरनुमा नजर आने लगा है। जहां की गड़बड़ियों का ग्रामीणों ने वीडियों वायरल किया तब अधिकारियों की आंखे खुली। तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच शुरू करा दी है। देवमई ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुसाफा में महिला स्वावलंबन के लिए सरस हाट बाजार का उदघाटन हुआ था। महज सात वर्षो में लाखों की लागत से बनी दर्जनों दुकानें अब वीरान और जर्जर हाल में हैं। दीवारों का प्लास्टर उखड़ गया, लोहे के शटर बिगड़ गए, रेलिंग भी टूट चुकी हैं।
जिन दुकानों से महिला समूहों को उद्यमिता के पंख लगने थे, आज भूसे कबाड़ से भरे पड़े है। दर्जनों दुकानों की खामियों का ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें गंदगी, दुकानों में भंडारण की हकीकत दिखाई तो भंडारण करने वाले ही भूसा हटाना शुरू कर दिया। जबकि अधिकारियों ने भी मामले को संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। बीडीओ देवमई प्रदीप यादव ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम में सहायक विकास अधिकारी हर्ष यादव, दिनेश कुमार और आरईडी जेई महेंद्र कुमार को जांच के लिए नियुक्त किया गया है। सात दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के के निर्देश दिए गए है। उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।