विदेशों में दोआबा के युवाओं की बढ़ी मांग
Fatehpur News - ■-सहायक नर्स व केयर गिवर के पद पर होगी भर्ती■-सहायक नर्स व केयर गिवर के पद पर होगी भर्ती■-सहायक नर्स व केयर गिवर के पद पर होगी भर्ती■-सहायक नर्स व केय

फतेहपुर। इजराइल यूक्रेन वॉर के दरमियां श्रम विभाग ने दोआबा के मिखी कारीगरों को विदेश भेजा था और अब जर्मनी, जापान व इजराइल से सहायक नर्स व केयर गिवर पद पर मांग आई है। जिसके तहत प्रतिमाह एक से दो लाख की तनख्वाह पर महिला पुरूष के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए नर्सिंग क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिये इजराइल, जर्मनी व जापान में रोजगार के लिए आवेदन मांगे गए गए हैं। जिसमें महिला पुरूष इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं।
इजराइल में केयर गिवर पद के लिए बीएससी नर्सिंग एएनएम व जीएनएम उत्तीर्ण 25 से 45 आयु वाले पुरूष महिला को प्रतिमाह 1.31 लाख, जापान में केयर गिवर पद के लिए बीएससी नर्सिंग एएनएम व जीएनएम उत्तीर्ण 20 से से 27 आयु वाले अभ्यर्थी को प्रतिमाह 1.16 लाख तथा जर्मनी में सहायक नर्स पद के लिए बीएससी नर्सिंग एएनएम व जीएनएम उत्तीर्ण 24 से 40 आयु वाले अभ्यर्थी को 2.29 लाख प्रतिमाह के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी जानकारी के लिए कार्यालय अथवा दूरभाष से भी संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।