सायरन बिना काटी गई बिजली, जलती रही घरों की लाइटें
Fatehpur News - -अचानक आए निर्देश के चलते नहीं हो सकी पूरी तैयारी -अचानक आए निर्देश के चलते नहीं हो सकी पूरी तैयारी -अचानक आए निर्देश के चलते नहीं हो सकी पूरी तैयारी

फतेहपुर। शासन के निर्देश पर बुधवार को युद्ध की आंशका पर मॉकड्रिल कराई गई। लेकिन अचानक आये निर्देशों के क्रम में प्रशासन भी मॉकड्रिल के लिये पूरी तैयारी नहीं कर पाया। हालांकि देश प्रेम से भरे दोआबावासियों ने प्रशासन की आधे अधूरे संसाधन के बीच भी मॉकड्रिल में रुचि दिखाई और अभ्यास में हिस्सा लिया। हालांकि मॉकड्रिल का ब्लैक आउट वाला हिस्सा पूरी तरह से सफल नहीं रहा। वजह बिना सायरन बजाये बिजली काटी गई। लोगों को पता ही नहीं चला कि ब्लैक आउट है। ऐसे में लोगों के घरों में इनवर्टर बैटरी चलते रहे। घरों की लाइट भी जलती रहीं और पर्दे भी बंद नहीं हुए।
शहर में साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच ब्लैक आउट का खाका तैयार हुआ था। लेकिन फिर प्रशासन ने मात्र दस मिनट के लिये बिजली आपूर्ति बंद करने के निर्देश दिये थे। इसमें भी यह था कि अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर आपूर्ति बंद की जाएगी। पहले चौक इलाके में शाम सात बजे लाइट काट दी गई। इस दौरान पुलिस फोर्स ने गश्त की। लेकिन बिना सायरन बजाये ब्लैक आउट किया गया। इसको लेकर ज्यादतर लोगों को जानकारी नहीं थी। ऐसे में कई घरों की लाइटें जगी रही। जिला प्रशासन को इस मॉकड्रिल की सुचना अचानक मिली थी। इस कारण से जिला प्रशासन शहरवासियों को समय पर सूचना भी नहीं दे पाए थे। हालांकि जैसे जैसे सूचना आगे बढी तो शहरवासियों ने अपने घरों की लाइटें काफी समय तक बंद रखी। जबकि जिला प्रशासन की ओर से सूचना थी कि सिर्फ दस मिनट तक की लाइटें बंद रखनी है। हालांकि शहर के होटलों, सरकारी भवनों में लाइटें जलती रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।