Nutrition Awareness Camp Held in Fatehpur Focus on Malnutrition Management and First 1000 Days बैरमपुर की आंगनबाड़ी व लाइब्रेरी लर्निंग लैब का हुआ लोकार्पण , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsNutrition Awareness Camp Held in Fatehpur Focus on Malnutrition Management and First 1000 Days

बैरमपुर की आंगनबाड़ी व लाइब्रेरी लर्निंग लैब का हुआ लोकार्पण

Fatehpur News - -जिले का दूसरा मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में धनकामई को मिली स्वीकृति -जिले का दूसरा मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में धनकामई को मिली स्वीकृति

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 16 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
बैरमपुर की आंगनबाड़ी व लाइब्रेरी लर्निंग लैब का हुआ लोकार्पण

फतेहपुर। पोषण पखवाड़ा के सातवे विशेष सत्र का दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी शुरूआत लोकगीतों से हुई और जीवन के प्रथम एक हजार दिनों में कुपोषण प्रबंधन और पोषण ट्रैकर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नवीन लाइट हाउस की स्वीकृति पर प्रसन्नता जाहिर की। भिटौरा ब्लाक के बैरमपुर में आगनबाड़ी केंद्र एवं सह लाइब्रेरी लर्निग लैब का प्रधान दिनेश कुमार के द्वारा उदघाटन किया गया। इसके बाद सीडीपीओ माधुरी कुमारी, डॉ शिल्पी ने महिलओं को पोषण पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक किया। वहीं ऐरायां ब्लॉक के धनकामई में स्थित मीडियम टच आगनबाड़ी केंद्र सहित विभन्न केन्द्रों में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जहां पर सीडीपीओ आशीष पांडेय व विभाग के अनुभव गर्ग, माहिला प्रधान कमलेश की अध्यक्षता में हुआ। पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, मुख्य सेविका मेडिया देवी, कम्पोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक रामदेव की उपस्थिति में पोषण पर चर्चा हुई। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन किया गया और लोकगीतों के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।

जिसमें शुरूआती एक हजार दिन में जीवनशैली को बढ़ावा देना, मस्तिष्क का विकास, कुपोषण का प्रबंधन व पोषण ट्रैकर के प्रति जागरूक किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि जिले के दूसरे नवीन लाइट हाउस केन्द्र की स्वीकृति धनकामई को मिल गई है। यहां पर मुख्य सेविका निशा महाजन, निर्मला देवी, आगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम देवी, आशा संगनी, सुमन, ज्ञानमती, पूनम सहित तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।