Retirement of Principals Leads to Appointment of Acting Heads in Fatehpur Colleges डॉ.रफीक एमआईसी और प्रदीप एएस के बने प्रधानाचार्य , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsRetirement of Principals Leads to Appointment of Acting Heads in Fatehpur Colleges

डॉ.रफीक एमआईसी और प्रदीप एएस के बने प्रधानाचार्य

Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता।डॉ रफीक एमआईसी और प्रदीप एएस के बने प्रधानाचार्यडॉ रफीक एमआईसी और प्रदीप एएस के बने प्रधानाचार्यडॉ रफीक एमआईसी और प्रदीप एएस के बने

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 12 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
डॉ.रफीक एमआईसी और प्रदीप एएस के बने प्रधानाचार्य

फतेहपुर। शहर के दो प्रमुख इंटर कॉलेजों में 31 मार्च को प्रधानाचार्यों के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है। अस्थायी नियुक्ति के बाद दोनों कॉलेजों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ा है। शहर के एएस इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य चंद्रहास सिंह के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदीप सिंह को कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदीप सिंह लंबे समय से शिक्षण कार्य से जुड़े रहे हैं और प्रबंध समिति के विश्वास के चलते उन्हें यह अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मुस्लिम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद हसीब के सेवानिवृत्त होने पर अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.रफीक अहमद को कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह भी शिक्षा क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखते हैं और छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं।

दोनों शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति के बाद कॉलेजों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ा है। विद्यालय प्रबंधन समितियों ने दोनों कार्यवाहक प्रधानाचार्यों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि वे अपने अनुभव के आधार पर संस्थानों को मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।