Tragic Love Story Young Couple Consumes Poison Amidst Family Disapproval in Amouli प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने खाया जहर, युवक की मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Love Story Young Couple Consumes Poison Amidst Family Disapproval in Amouli

प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने खाया जहर, युवक की मौत

Fatehpur News - -दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज थी युवती -दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज थी युवती -दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज थी युवती -दूसरी जगह शादी तय होने

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 25 March 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने खाया जहर, युवक की मौत

अमौली। चांदपुर थाना के एक गांव में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने अपने-अपने घरों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल ले गए लेकिन युवक की तब तक मौत हो गई। युवती का गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवती का गांव के ही युवक से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवारों को मामले की जानकारी हो गई थी। पहले तो परिजनों ने आपत्ति जताई लेकिन बाद में राजी हो गए थे। दोनों परिवारों की सहमति से शगुन के कुछ कार्यक्रम भी हो चुके थे लेकिन अचानक युवती के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया और युवती की शादी दूसरी जगह तय कर दी।

युवती को जानकारी हुई तो उसने रविवार को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अमौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर युवक को युवती के जहर खाने की जानकारी हुई तो उसने भी घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसी पक्ष ने सूचना नहीं दी है। जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।