वाहन की टक्कर से पल्लेदार की मौत
Fatehpur News - खागा, संवाददाता।खागा, संवाददाता। मजदूरी कर नगर से वापस गांव जा रहे युवक की वाहन की टक्कर लग जाने मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस

खागा। मजदूरी कर नगर से वापस गांव जा रहे युवक की वाहन की टक्कर लग जाने मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुल्तानपुर घोष थाना के गांव देवराजपुर निवासी 28 वर्षीय बृजेश कुमार शनिवार शाम को नगर मजदूरी करने आया था। मजदूरी कर वापस गांव जाने के लिए निकला था। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर के समीप पहुंचा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो रविवार सुबह परिजन तलाश करते हुए नगर पहुंचे। तब उन्हें घटना की जानकारी हुई मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।