Female arms smuggler Muskan Tiwari caught by STF caught in burqa from Kaiserbagh Lucknow एसटीएफ के हत्थे चढ़ी महिला असलहा तस्कर मुस्कान तिवारी, लखनऊ के कैसरबाग से बुर्का में पकड़ाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Female arms smuggler Muskan Tiwari caught by STF caught in burqa from Kaiserbagh Lucknow

एसटीएफ के हत्थे चढ़ी महिला असलहा तस्कर मुस्कान तिवारी, लखनऊ के कैसरबाग से बुर्का में पकड़ाई

अवैध असलहों की सप्लाई में शामिल महिला तस्कर मुस्कार तिवारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पाकिस्तान निर्मित पिस्टल बरामद की गई है। वह बुर्का पहनकर बस से पहुंची थी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 March 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
एसटीएफ के हत्थे चढ़ी महिला असलहा तस्कर मुस्कान तिवारी, लखनऊ के कैसरबाग से बुर्का में पकड़ाई

एसटीएफ की वाराणसी टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल महिला तस्कर मुस्कान तिवारी को बुधवार सुबह कैसरबाग बस स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। वह बुर्का पहन कर बस से कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंची थी। उसके पास चार हथियार व सात मैंगजीन बरामद हुई हैं। इनमें से एक असलहा पाकिस्तान में बना बताया जा रहा है। यह महिला तस्कर शुभम सिंह गिरोह के लिए काम करती है और पहले भी पकड़ी जा चुकी है। इस समय वह जमानत पर बाहर थी।

एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार महिला की पहचान जौनपुर के रुधौली मुस्कान तिवारी के रूप में हुई। पिछले साल 20 नवम्बर को गाजीपुर, करीमुद्दीनपुर निवासी अंकित कुमार पाण्डेय, मुस्कान तिवारी और सत्यम यादव को दो पिस्टल के साथ सुलतानपुर में पकड़ा था। इसमें मुस्कान को जमानत मिल गई थी। उस समय खुलासा हुआ था कि उनके गिरोह का सरगना जौनपुर के जुडापुर निवासी शुभम सिंह है। इस गिरोह का नेटवर्क पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार व दिल्ली तक फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें:शादी के बाद भी संबंध बनाने के लिए बार-बार बुलाती थी युवती,प्रेमी ने रेत दिया गला

जमानत पर छूटने के बाद फिर सक्रिय हुई

एसटीएफ ने बताया कि मुस्कान जमानत पर छूटने के बाद फिर से गिरोह में सक्रिय हो गई थी। वह चार हथियार लेकर अपनी वेशभूषा बदल कर बस से कैसरबाग पहुंची थी। उसे ये चार पिस्टल मेरठ में उपलब्ध कराई गई थी। इसके लिए उसे 50 हजार रुपये दिए गए थे। हर पिस्टल की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। मुस्कान का परिचय शुभम से हुआ था।

ये भी पढ़ें:आईआईटी छात्रा के यौन शोषण का आरोपी एसीपी मोहसिन खान निलंबित, तीन महीने बाद एक्शन

सरगना शुभम सिंह द्वारा योजना बनायी गयी कि दो लोगों के एक साथ असलहा लेने के जाने पर पकड़े जा रहे हैं। अब आगे से गैंग के सदस्य अकेले ही असलहा लेने-देने के लिए जाएंगे। इसी क्रम में मुस्कान तिवारी अकेले ही मेरठ असलहा लेने गई। शुभम सिंह द्वारा बताया गया कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़का 04 पिस्टल लाकर देगा। इसके लिये उसे 50 हजार रुपए मिला था। उसे शाहगंज जनपद जौनपुर में पिस्टल लाकर देना है। इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस से कैसरबाग बस स्टेशन पर आयी थी, यहां से शाहगंज के लिये बस पकड़नी थी।