fight in wedding procession villagers attacked the police 12 arrested बारात में हुए झगड़े की चिंगारी गांव में भड़की, ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला, 12 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fight in wedding procession villagers attacked the police 12 arrested

बारात में हुए झगड़े की चिंगारी गांव में भड़की, ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला, 12 गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एकगांव में शनिवार सुबह उस समय बवाल मच गया जब बलिया जिले में गई बारात के दौरान हुए विवाद की गूंज गांव तक पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान संवाददाता, आजमगढ़Sat, 19 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
बारात में हुए झगड़े की चिंगारी गांव में भड़की, ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला, 12 गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा दोयम गांव में शनिवार सुबह उस समय बवाल मच गया जब बलिया जिले में गई एक बारात के दौरान हुए विवाद की गूंज गांव तक पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर, ग्रामीणों ने पुलिस पर गांव में तांडव मचाने का आरोप लगाया है।

तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा दोयम गांव के रहने वाले हरेंद्र चौहान अपनी बहन सुनैना के घर गाजीपुर के शादियाबाद थाना के रमवतीपुर गांव में रहता है। शुक्रवार को उसकी शादी थी। बारात बलिया जिले के बेल्थरा रोड गई थी। बारात में ठाठा दोयम और रमवतीपुर दोनों गांवों के लोग गए थे। वहां डीजे पर डांस को लेकर ठाटा दोयम और रमवतीपुर के बाराती आपस में भिड़ गए। ठाटा दोयम गांव के पांच-छह लोग घायल हो गए। सुबह बाराती घर लौटे।

ठाटा दोयम गांव के लोगों ने तरवां थाने पहुंचकर मारपीट की तहरीर दी। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बलिया जिले में मारपीट हुई है तो रिपोर्ट वहीं दर्ज होगी। उधर, शादी की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे हरेंद्र चौहान की बहन सुनैना कार से अपने घर जा रही थी। कार में बच्चों सहित छह लोग सवार थे। लोगों ने सुनैना की कार पर हमला कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष दीपचंद पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान बवाल कर रहे लोगों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया। जिससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें:62 की उम्र में 45 साल की महिला से की शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने किया कांड
ये भी पढ़ें:बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

थानाध्यक्ष ने पांच थानों की फोर्स और पीएसी को बुला लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। उधर, गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की और जमकर तांडव मचाया। महिलाओं और युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस ममले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 9 पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।