Bengali Doctor s Son Arrested for Assaulting Teen Girl in Shop तम्बाकू न लाने पर किशोरी का पेट फाड़ा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBengali Doctor s Son Arrested for Assaulting Teen Girl in Shop

तम्बाकू न लाने पर किशोरी का पेट फाड़ा

Firozabad News - उत्तर क्षेत्र में एक बंगाली डॉक्टर के बेटे ने किशोरी को दुकान में खींचकर जबरदस्ती की और उसे इंजेक्शन लगाए। बाद में लड़की का पेट कैंची से फाड़ दिया। किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 24 March 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
तम्बाकू न लाने पर किशोरी का पेट फाड़ा

थाना उत्तर क्षेत्र में एक बंगाली डॉक्टर के बेटे ने किशोरी को दुकान में खींचकर जबरदस्ती की। उसे इंजेक्शन लगा दिए। बाद में लड़की का कैंची से पेट फाड़ दिया। चिकित्सक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन्द्रानगर गली नंबर 3 निवासी 17 वर्षीय किशोरी शनिवार को घर से झील की पुलिया पर गोल ग्प्पे खाने गई थी। वह काफी देर तक घर नहीं आई तो परिवारीजन चिंतित हो गए। किशोरी की मां का कहना है कि उन्होंने खोजबीन की। मां को किसी ने बताया उनकी लड़की 16 फुटा चर्च के पास खड़ी है। जिसके पेट से खून बह रहा है। पता चलते ही परिवारीजन वहां पहुंचे। वहां लड़की मिल गई। उसके पेट से खून बह रहा था।

लड़की ने मां को बताया कि बंगाली डाक्टर निवासी झील की पुलिया के लड़के ने उसे बुलाया कि तम्बाकू ले आओ। उसने मना किया तभी लड़के ने दुकान में खींच लिया। उससे जबरदस्ती करने लगा। तभी वहाँ पर एक लडका बैठा था जिसने मना किया। आरोपी ने उसे दवा खिलाई व चार इंजेक्शन लगाए। उसके बाद कैंची से पेट फाड़ दिया। पुलिस परिजनों के साथ चिकित्सक के घर पहुंची। डॉक्टर ने दरवाजा नहीं खोला।

पुलिस लड़की को हास्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। किशोरी की मां ने बंगाली डॉक्टर के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।