नाले में लापता श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप
Firozabad News - दक्षिण क्षेत्र के थाने में शुक्रवार को एक युवक का शव नाले में मिला। युवक कारखाने में काम करता था और घर नहीं पहुंचा था, जिससे परिवार में चिंता बढ़ गई। शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से...

थाना दक्षिण क्षेत्र में शुक्रवार को नाले में एक युवक का शव बरामद हुआ। वह कारखाने में काम करता था। वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो रहे थे। शव की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। हिमायूंपुर सब्जी मंडी के समीप लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव को देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लोग तरह तरह की बाते करने लगे। नाले में शव का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने लोगों की सहायता से शव को नाले से निकाला। पुलिस ने वहा मौजूद लोगो से पूछताछ की। आसपास के लोगों को बुलाकर उसके बारे में जानकारी की।
उस समय तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस शव पोस्टमार्टम को अस्पताल लेज आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सच्चाई सामने आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।