छात्रों और अभिभावकों से फीस लेकर क्लर्क लापता
Firozabad News - जसराना के महाविद्यालय में एक क्लर्क ने छात्रों और उनके अभिभावकों से फीस के नाम पर पैसे लिए और उन्हें कॉलेज में जमा नहीं किया। जब मामला उजागर हुआ, तो क्लर्क ने कॉलेज आना बंद कर दिया। कॉलेज के सचिव ने...

जसराना में महाविद्यालय का एक क्लर्क छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से फीस के नाम पर रुपयों को लेता रहा और कॉलेज में जमा नहीं कराया। जब इसका भेद खुला तो आरोपी क्लर्क ने कॉलेज आना बंद कर दिया। परिवार के सदस्यों ने भी गुमराह किया। मामले में कॉलेज के सचिव ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जसराना में डा पुष्पेंद्र कुमार एडवोकेट सचिव हरिमोहन मार्गश्री कन्या महाविद्यालय झपारा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह आरबी इंटरनेशनल स्कूल के सचिव भी हैं। उनके स्कूल में आशिव अली पुत्र मजीद अली क्लर्क के पद पर सन 2015 से काम कर रहा था। क्लर्क ने छात्र-छात्राओं को गुमराह करके स्कूल के बाहर से ही फीस ले ली और अभिभावकों से संपर्क कर उनसे भी स्कूल के लिए फीस को वसूल ली। इसके बाद उस धनराशि को स्कूल में जमा नहीं किया।
जब इस मामले की जानकारी कॉलेज में हुई तो उसको पूछा और धनराशि को जमा कराने के लिए दबाव बनाया। क्लर्क ने कहा कि वह जल्द ही धनराशि को जमा कर देगा और स्कूल प्रबंधन को चकमा देकर आरोपी भाग गया। वह स्कूल में कोई हिसाब किताब करने के लिए नहीं आया। जब आरोपी क्लर्क को स्कूल में आने के लिए दवाब बनाया तो उसका पिता अजीद अली और पत्नी हिना भी गुमराह करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।