आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान की होगी भरपाई
Firozabad News - आकाशीय बिजली से पशु धन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन सक्रिय है। तेज आंधी और बारिश के दौरान सदर तहसील क्षेत्र में दो भैंस और एक गाय की मौत हो गई। प्रशासन ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की...

आकाशीय बिजली गिरने से पशु धन में होने वाले नुकसान की भरपाई की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। उन किसानों को भी मुआवजा दिलाया जाएगा, जिनके पशुओं की मृत्यु आकाशीय बिजली के चलते हो गई थी। जिसके लिए प्रशासन ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताते चलें शुक्रवार सुबह आई तेज आंधी , बारिश जगह-जगह आकाशीय बिजली गिर गई थी। सदर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिर जाने से अलग-अलग स्थान पर दो भैंस और एक गाय की मौत हो गई थी। तहसील प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में दो भैंस और एक गाय के आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर मौत हुई थी।
एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व टीम ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसील के अधिकारियों की माने तो आकाशीय बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदा से पशु की मृत्यु हो जाने पर पीड़ित किसान को करीब 35000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान दिए जाने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।