Gas Pipeline Maintenance Disrupts Supply to Jewelry Factories in City राहत: 30 घंटे बाद चालू हो सकी नेचुरल गैस की सप्लाई, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGas Pipeline Maintenance Disrupts Supply to Jewelry Factories in City

राहत: 30 घंटे बाद चालू हो सकी नेचुरल गैस की सप्लाई

Firozabad News - शहर में गैस पाइपलाइन के मेंटेनेंस के कारण 30 घंटे तक चूड़ी कारखानों की गैस सप्लाई बंद रही। पाइपलाइन में डैमेज और गैस लीकेज होने पर अफरा-तफरी मच गई थी। गैस कंपनी की तकनीकी टीम ने तुरंत कार्य शुरू किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 21 March 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
राहत: 30 घंटे बाद चालू हो सकी नेचुरल गैस की सप्लाई

शहर में गुरुवार को दूसरे दिन तक गैस पाइप लाइन के मेंटेनेंस का काम चलता रहा। गैल गैस की टीम रात भर पाइपलाइन का मेंटेनेंस करने में जुटी रही। लगातार दर्जन भर से अधिक चूड़ी कारखानों की गैस की सप्लाई बंद रही। 30 घंटे बाद नेचुरल गैस की सप्लाई चालू हो सकी। बताते चलें कि शहर में नगला बरी चौराहा के निकट शीतल खान रोड पर मंगलवार की रात करीब 10 बजे गैस की पाइपलाइन डैमेज हो गई थी। पाइप लाइन से गैस लीकेज होने पर इलाके में अफरा तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही गैस कंपनी की तकनीकी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गैस पाइप लाइन के मेंटेनेंस का कार्य शुरू हो गया। जो कि बुधवार को दिन भर और रात भर लगातार चलता रहा। रात को करीब 4 बजे पाइप लाइन के मेंटेनेंस का कार्य पूरा हो सका। इसके बाद नेचुरल गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई। पाइप लाइन से जुड़े 13 चूड़ी कारखाने में उत्पादन ठप रहा। जिससे इन इकाइयों का लाखों रुपए का उत्पादन प्रभावित हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।