Government Team Inspects Cow Welfare at Kanha Gaushala in Firozabad कान्हा गौशाला पहुंची केंद्र की दो सदस्यीय टीम, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGovernment Team Inspects Cow Welfare at Kanha Gaushala in Firozabad

कान्हा गौशाला पहुंची केंद्र की दो सदस्यीय टीम

Firozabad News - फिरोजाबाद में केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम ने गाय एवं गोवंश की स्थिति का जायजा लिया। कान्हा गौशाला में 300 से अधिक गायों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। टीम ने पानी, हरे चारे और सफाई की व्यवस्था को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 24 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
कान्हा गौशाला पहुंची केंद्र की दो सदस्यीय टीम

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में गाय एवं गोवंश की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम नगर निगम द्वारा संचालित जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला पहुंची। टीम के सदस्यों ने मौके पर मौजूद लगभग 300 से अधिक गए एवं के बारे में अन्य एफ के माध्यम से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मौके पर पानी की व्यवस्था के साथ-साथ हरा चारा एवं सफाई व्यवस्था को भी देखा। सभी कुछ ठीक-ठाक मिला। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों के साथ नगर निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त के अलावा संबंधित चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम के नगर निगम पहुंचते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम का नेतृत्व कर रहे केंद्र सरकार के अधिकारी बाबूलाल ने सहायक नगर आयुक्त रामनयन एवं सहायक नगर आयुक्त निहालचंद से जानकारी हासिल की। इसके पश्चात टीम के सदस्य गाय एवं गोवंश की स्थिति का पता लगाने के लिए जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे। टीम के सदस्यों ने अन्यया ऐप के माध्यम से कई गाय एवं गोवंश की स्थिति का पता लगाया। टीम के सदस्यों ने गौशाला का निरीक्षण करते हुए गाय को खिलाने वाले भूसा, हरे चारे के अलावा पानी की क्वालिटी को देखा।

टीम ने गौशाला के अंदर सफाई व्यवस्था को भी देखा। मौके पर सभी व्यवस्थाएं चौकस मिली। टीम के सदस्यों को सहायक नगर आयुक्त ने वर्तमान में गाय एवं गोवंश की संख्या के बारे में बताया। कान्हा गौशाला के अलावा कई अन्य गौशालाएं नगर निगम संचालित कर रहा है जिसमें एक नगला पान सहाय में व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।