इंडियन बैंक घोटाला को लेकर ग्राहकों के लिये बयान
Firozabad News - जसराना के इंडियन बैंक घोटाले में पुलिस और विजिलेंस टीम ने सोमवार को जांच शुरू की। एक करोड़ 86 लाख रुपए के फर्जीवाड़े में कैशियर और ठेकेदारों को जेल भेजा गया है। बैंक मैनेजर राघवेंद्र फरार है, जिसके...

जसराना के इंडियन बैंक घोटाले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस के साथ विजिलेंस टीम के सीनियर मैनेजर रघुवीर सिंह ने सोमवार को इंडियन बैंक में आकर घोटाले की जांच की। वहीं ग्राहकों के बयान भी लिए गए। जसराना पुलिस ने एक करोड़ 86 लाख रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में सोमवार को कैशियर चपरासी एवं अन्य ठेकेदारों को जेल भेज चुकी है। अब पुलिस के साथ आर्थिक अपराध शाखा के अलावा बैंक की विजिलेंस टीम सोमवार को बैंक की जांच टीम द्वारा बैंक में जांच की गई है। वही बैंक मैनेजर के फरार होने के चलते पुलिस का सिर दर्द और बढ़ गया है। बैंक मैनेजर राघवेंद्र ने हाई कोर्ट में सरेंडर होने की रेट दायर होने से पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं। अभी तक पुलिस बैंक मैनेजर को नहीं पकड़ पाई है।
पुलिस भी गहनता से बैंक के कर्मचारी की टीम के साथ दस्तावेज खंगालने में लगे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद अन्य लोगों के नाम सामने भी आ सकते हैं। बैंक से होने वाली इस हेरा फेरी में कई बाहरी लोगों के फंसने की संभावना नजर आ रही है। अभी भी पुलिस कुछ ठेकेदारों की तरफ नजर बनाए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।