लाखों के गबन में देर रात तक चली जांच
Firozabad News - जसराना की इंडियन बैंक में खाताधारकों के खातों से लाखों रुपये गायब होने की जांच चल रही है। बैंक अधिकारियों ने संदिग्ध अभिलेखों को सील कर दिया है। शनिवार को कई ग्राहकों ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ थाने...

जसराना की इंडियन बैंक में खाताधारकों के खातों से लाखों रुपये गायब करने के मामले में देर रात तक जांच चली। शाम को मेरठ से भी बैंक अधिकारियों की एक टीम बैंक में पहुंची तथा इसके बाद में कई अभिलेखों को संदिग्ध मिलने पर संदूक में रख सील लगाई है, ताकि इन अभिलेखों से छेड़छाड़ न हो सके। इधर इससे बैंक उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी है। शनिवार को आधा दर्जन बैंक उपभोक्ताओं ने थाने में पहुंच कर शाखा प्रबंधक सहित चार के खिलाफ तहरीर दी है। जसराना की इंडियन बैंक (मर्ज होने से पहले इलाबाद बैंक) शाखा से बीते दिनों कई खातों में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया था। शुक्रवार सुबह से आगरा से आई टीम ने भी बैंक में पहुंच कर जांच की थी। इसके बाद पीड़ितों की भी भीड़ लगी रही। बताया जाता है कि बैंक बंद होने के बाद भी बैंक में आगरा से आए अधिकारी खातों एवं अभिलेखों की जांच करते रहे। शाम को मेरठ से भी बैंक अधिकारियों की टीम बैंक में पहुंची तथा उन्होंने भी पूरी जानकारी हासिल की। बताते हैं कि देर रात तक यह जांच चली। जांच के बाद में बैंक अधिकारियों ने विदड्रॉल एवं चेक सहित अन्य अभिलेखों को सील कर दिया है, ताकि इनसे कोई छेड़छाड़ नहीं हो सके तथा आगामी जांच में सहयोग मिल सके। वहीं कंप्यूटर को भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
इधर शनिवार को बैंक बंद होने के कारण यहां पर आए ग्राहक तो लौट गए। इधर आधा दर्जन लोगों ने थाने में पहुंच कर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ भी एक तहरीर दी है। तहरीर देने वालों में मिथलेश कुमार, नवीन कुमार, शिवम गुप्ता, अमित गुप्ता, राजीव कुमार, मां कामाख्या ट्रेडिंग कंपनी, मोहल्ला बेलमपुरी निवासी रूबी ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके खातों में रुपये की जमा पर्ची दी गई, लेकिन खातों में रुपये जमा नहीं हुए। थाना प्रभारी शेर सिंह का कहना है कि पीड़ितों ने तहरीर दी है। खाते से लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। बैंक अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।