जीआरपी-आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान
Firozabad News - टूंडला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने भारत-पाकिस्तान में चल रहे हमलों के मद्देनजर एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वेटिंग रूम, प्लेटफार्म और अन्य...

टूंडला में भारत एवं पाकिस्तान में चल रहे हमले को लेकर जीआरपी एसपी के आदेश पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। बाहर से आने वाले यात्रियों पर सख्त निगहबानी रही। रेलवे स्टेशन टूंडला पर जीआरपी एवं आरपीएफ ने रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर वेटिंग रूम, सभी प्लेटफार्म, टिकट घर, सर्कुलेटिंग एरिया, डिप्टी सीटीएम कार्यालय, रेलवे यार्ड आदि स्थानों पर जवानों ने डॉग स्क्वॉयड टीम, एंटी सेबोटाज चेक टीम ने बारीकी से चेकिंग की। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान में चल रहे हमले को लेकर रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए चेकिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।