बैंक खाता धारकों के लाखों रुपये निकले, प्रबंधक व कैशियर गायब
Firozabad News - जसराना कस्बे के इंडियन बैंक में खाताधारकों के खातों से लाखों रुपये गायब हो गए हैं। कई खातों से लाखों की निकासी की गई है, जिसकी जानकारी खाताधारकों को नहीं थी। बैंक प्रबंधक और कैशियर गायब हैं। मामले की...

जनपद के जसराना कस्बा की इंडियन बैंक (मर्ज होने से पहले इलाहाबाद बैंक) में खाता धारकों के खातों से लाखों रुपये निकल गए। एक-एक खाते से लाखों रुपये निकाली गई है। किसी खाते से सात लाख गायब हैं तो किसी से पांच लाख पार हो गए। बीते दिनों यह मामला सामने आने के बाद से शाखा के प्रबंधक एवं कैशियर भी गायब हैं। इससे संदेह की सुई इन दोनों पर ही टिकी है तो बैंक कर्मियों में अफरातफरी है। वहीं शुक्रवार को बैंक में उपभोक्ताओं की भीड़ रही, हर कोई अपने खाते की स्थिति जानना चाह रहा था। इधर आगरा से आई टीम भी अभिलेखक खंगालने में जुटी है।
मामला बाजार में स्थित इंडियन बैंक का है। पूर्व में यह बैंक इलाहाबाद बैंक के नाम से थी, लेकिन बाद में बैंकों के मर्ज होने के बाद में इसका नाम इंडियन बैंक हो गया। इस बैंक में क्षेत्र के लोगों के बड़ी संख्या में खाते हैं। बाजार में होने के कारण कारोबारी भी इस बैंक में खाता खुलवाते हैं तो कई पुराने खाताधारक भी हैं, जो गांव देहात से जुड़े हैं तथा अपने द्वारा जोड़ी जाने वाली बचत को इन खातों में ही जमा करते हैं। बताया जाता है कि बैंक में खाता धारकों के खाते से लाखों की निकासी की गई है। इसकी जानकारी भी खाता धारकों को नहीं हुई।
बीते दिनों जानकारी हुई तो खाता धारकों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मामला सामने आने के बाद से ही बैंक प्रबंधक एवं कैशियर भी बैंक नहीं आ रहे। बैंक के खातों में से रुपये निकलने की जानकारी क्षेत्र में फैल जाने पर शुक्रवार को सुबह से ही बैंक में खाता धारकों की भीड़ पहुंच गई। हर कोई अपनी पास बुक में एंट्री करा रहा था, ताकि खाते से निकलने वाली धनराशि के संबंध में जानकारी हो सके। भीड़ को देख मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। वहीं आगरा से भी बैंक अधिकारियों की एक टीम बैंक में जांच करने पहुंची। देर शाम तक टीम अभिलेखों की जांच कर रही थी।
इनसेट---
इन लोगों के खाते से निकाली गई धनराशि
जसराना के एक गांव में रहने वाली ओमप्रभा के खाते से 17 लाख रुपये की धनराशि गायब बताई जा रही है तथा उनके पति रवीश कुमार के खाते से 1.90 लाख रुपये की धनराशि निकाली गई है। वहीं जसराना निवासी राजीव के खाते से आठ लाख रुपये निकल गए हैं। बैंक पहुंचे जसराना के शिवम ने कहा कि उसके खाते से भी पांच लाख रुपये निकाले गए हैं। वहीं जसराना के ही अमित के खाते से भी पांच लाख रुपये निकाले गए हैं। वहीं वरुण कुमार के खाते से डेढ़ लाख रुपये की निकासी की गई है। अनिल के खाते से एक, राजेंद्र सिंह के खाते से तीन लाख तथा सपा के चेयरमेन पद के पूर्व प्रत्याशी रहे कुंवरपाल सिंह के खाते से दो लाख रुपये गायब हैं।
वर्जन::::
एक बैंक के खातों से रुपये निकलने का मामला संज्ञान में आया है। आगरा से आई बैंक अधिकारियों की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
-अमरीश कुमार, क्षेत्राधिकारी, जसराना
सुबह बैंक में खाता धारकों के पहुंच जाने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया था। कुछ खातों से रुपये निकलने की भी मौखिक जानकारी मिली है। बैंक अपने स्तर पर जांच करा रही है। हमारे पास किसी खाता धारक की तहरीर नहीं आई है, अगर तहरीर आती है तो जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
-शेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जसराना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।