National Lok Adalat Resolves Over 111 000 Cases Highlights Importance of Pre-Litigation Settlement लोक अदालत में सुलह समझौते से सुलझे 111284 वाद, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsNational Lok Adalat Resolves Over 111 000 Cases Highlights Importance of Pre-Litigation Settlement

लोक अदालत में सुलह समझौते से सुलझे 111284 वाद

Firozabad News - राष्ट्रीय लोक अदालत में 111284 वादों का निस्तारण हुआ और 174611769 रुपये का अर्थ दंड वसूला गया। जनपद न्यायाधीश डॉ.बब्बू सारंग ने प्री-लिटिगेशन प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विवादों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 11 May 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत में सुलह समझौते से सुलझे 111284 वाद

राष्ट्रीय लोक अदालत में सालों से लंबित कई वाद निस्तारित हुए। सुलह-समझौते से लोगों ने पुराने विवाद निबटाए। कई दिन से विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही लोक अदालत की तैयारियों का परिणाम रहा कि कुल 111284 वादों का निस्तारण किया गया। 174611769 रुपये अर्थ दंड की वसूली की गई। जनपद न्यायाधीश डॉ.बब्बू सारंग ने प्री-लिटिगेशन प्रणाली के महत्व एवं प्रभावशीलता पर प्रकाश डालते हुए कहा इसके तहत वादों का समाधान वाद दाखिल होने से पहले ही आपसी समझौते के माध्यम से किया जाता है। न्याय में विलंब से बचा जा सकता है तो अनावश्यक आर्थिक एवं मानसिक भार से भी निजात मिलती है।

न्याय शीघ्र एवं सहज रूप से मिलता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत न्याय का वह स्वरूप है, जहां संवेदनशीलता, सहमति और सुलह से समाधान होता है। कार्रवाई पूरी तरह से नि:शुल्क होता है तथा वर्षों तक खिंचने वाली मुकदमेबाजी से राहत मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।