भवन निर्माण श्रमिकों की सहूलियत के लिए लांच हुआ नया ऐप
Firozabad News - उत्तर प्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने कोरोना लॉक डाउन में श्रमिकों की सहूलियत के लिए एक बेहतर ऐप लॉन्च किया है। जिसका उपयोग कर पात्र भवन निर्माण श्रमिक अपना बैंक अकाउंट को स्वयं ही अपडेट...

उत्तर प्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने कोरोना लॉक डाउन में श्रमिकों की सहूलियत के लिए एक एप लॉन्च किया है। जिसका उपयोग कर पात्र भवन निर्माण श्रमिक अपना बैंक अकाउंट को स्वयं ही अपडेट कर सकेंगे।
कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पात्र निर्माण श्रमिकों के बैंक अकाउंट डिटेल अपडेट करने के लिए यूपी बीओसीडब्ल्यू नामक एप लांच किया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर द्वारा यूपी बीओसीडब्ल्यू को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद एप खुल जाएगा। इसके पश्चात श्रमिक के विवरण का सत्यापन हेतु मोबाइल नंबर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन डाटा को भरने के पश्चात सत्यापित पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी संख्या आएगा। इस ओटीपी नंबर या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करें।
इसके पश्चात श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता/ पति का नाम आएगा। इसके पश्चात आधार नंबर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नंबर के डाटा को डालने के पश्चात आपके मोबाइल पर पुन: एक ओटीपी नंबर या डाटा जाएगा। ओटीपी भरने के पश्चात सत्यापित पर पुनः क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही श्रमिक का बैंक खाता संबंधित विवरण के कालम आ जाएंगे। जिसमें श्रमिक का नाम स्वत: रहेगा। इसके पश्चात श्रमिक अपना बैंक खाता संख्या भरें।
आईएफएससी कोड सहित बैंक का नाम भरें। बैंक शाखा का नाम भरें। इसे भरने के पश्चात अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट पर क्लिक करते ही सूचना आएगी। इस सूचना को ओके करने के पश्चात आपका बैंक संबंधी डाटा अपलोड हो जाएगा।
बोले अधिकारी...
- भवन निर्माण भवन निर्माण कार्य के लिए श्रमिकों के लिए यह ऐप कोरोना लॉस डाउन में अच्छा विकल्प साबित होगा। श्रमिक जब इस एप का उपयोग करके अपना डाटा स्वयं साइट पर अपलोड कर देंगे। इसके पश्चात श्रम विभाग उनके बैंक खाते में धनराशि भेजने की कार्यवाही शुरू कर देगा। श्रमिकों को लांच हुए इस नए एप का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
- अरुण कुमार सिंह, सहायक श्रम आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।