Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Arrests Naeem with 1 Kg 191 Grams of Charas in Pachokhara
चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Firozabad News - पचोखरा पुलिस ने अभियुक्त नईम को 1 किलो 191 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसे आटा मिल चौराहा से दबोचा गया। नईम थाना दक्षिण के बाजे वाली गली का निवासी है। अब उसे जेल भेज दिया गया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 2 Oct 2024 03:13 PM

थाना पचोखरा पुलिस टीम ने अभियुक्त नईम पुत्र नसीर को एक किलो 191 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। उसको आटा मिल चौराहा से दबोचा बै। वह बाजे वाली गली थाना दक्षिण का रहने वाला था। उसको जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।