himachal Pradesh chamba tremors felt earthquake richter scale rain and thunderstorm alert imd all latest update हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटकों ने डराया,आगे बारिश-तूफान का भी अलर्ट, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal Pradesh chamba tremors felt earthquake richter scale rain and thunderstorm alert imd all latest update

हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटकों ने डराया,आगे बारिश-तूफान का भी अलर्ट

भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण चंबा और आसपास के क्षेत्रों में नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, चंबाMon, 19 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
हिमाचल के चंबा में भूकंप के झटकों ने डराया,आगे बारिश-तूफान का भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जिले में 32.71.डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.37 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित रहा। इसकी गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रही।

हालांकि भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण चंबा और आसपास के क्षेत्रों में नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि चंबा जिला पिछले कुछ वर्षों से भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील रहा है। इससे पहले भी यहां कई बार कम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन इन झटकों से कभी भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि लगातार हो रहे झटकों ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से देश के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है। राज्य के कई हिस्से भूकंपीय जोन-4 और जोन-5 में आते हैं। जहां भूकंप आने की संभावना ज्यादा रहती है। प्रदेश में अक्सर हल्के भूकंप दर्ज किए जाते हैं।इतिहास गवाह है कि हिमाचल में भूकंप कितना विनाशकारी हो सकता है। वर्ष 1905 में कांगड़ा और चंबा जिलों में आए जबरदस्त भूकंप में 10 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश को भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका को देखते हुए तैयारी रखनी चाहिए।

प्रदेश में आज से बारिश,तूफान व बिजली गिरने का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज से 25 मई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। विभाग ने खास तौर पर 19, 20, 24 और 25 मई को अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

आज यानी 19 मई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका है। यह स्थिति 20 मई को भी बनी रहेगी। जबकि 21 से 23 मई तक मौसम कुछ हद तक सामान्य रहने के आसार हैं। 24 और 25 मई को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान मंडी, जोट, कुकुमसेरी, कांगड़ा, भरमौर, पंडोह, करसोग, रामपुर सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं कांगड़ा और जोट में ओलावृष्टि भी हुई।

किन्नौर के रिकांगपिओ में सबसे तेज 54 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जबकि हमीरपुर-नेरी, ताबो, बिलासपुर, सुंदरनगर और कुफरी में 40 से 52 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं दर्ज की गईं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।