Someshwar Police Meeting Discusses Cyber Crime Traffic Issues and Women s Safety सोमेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों और अन्य संगठनों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSomeshwar Police Meeting Discusses Cyber Crime Traffic Issues and Women s Safety

सोमेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों और अन्य संगठनों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

सोमेश्वर में पुलिस थाना की बैठक में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, यातायात, बाजार में अतिक्रमण और महिलाओं की सुरक्षा पर जानकारी दी। व्यापारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने बाहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 19 May 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
सोमेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों और अन्य संगठनों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

सोमेश्वर। पुलिस थाना सोमेश्वर में क्षेत्र के कई संगठनों से जुड़े वरिष्ठ लोगों, व्यापारियों, पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, यातायात व्यवस्था, बाजार में अतिक्रमण, महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों तथा बाहरी लोगों के सत्यापन से जुड़ी तमाम जानकारियां दी। तथा वरिष्ठ लोगों और पेंशनरों की समस्याओं को सुना। बैठक में मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष को कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े अनेक सुझाव भी दिए। पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापारियों ने बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन करने, मुख्य बाजार में जाम की समस्या से निपटने, टैक्सियों का संचालन और पार्किंग निर्धारित स्थान पर करने की मांग की।

महिला उप निरीक्षक सोनू बाफिला ने महिलाओं की सुरक्षा और जन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी। बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान संतोष कुमार, वन पंचायत सरपंच लीला बोरा, अनिल राणा, त्रिलोक सिंह बोरा, पुष्कर सिंह राणा, महेश बोरा, श्याम सुंदर सिंह बोरा, प्रकाश सिंह बोरा, नारायण सिंह, शिव सिंह नयाल, कैलाश राणा, विनोद कुमार, नारायण सिंह, कुंवर सिंह बोरा तथा जगदीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।