युवक की हत्या कर शव श्वसुर खदेरी नदी किनारे फेंका
Prayagraj News - प्रयागराज के करैलाबाग में सोमवार सुबह खदेरी नदी के किनारे एक युवक पुनीत प्रजापति का रक्तरंजित शव मिला। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेसिंक टीम मौके...

प्रयागराज। शहर के करैलाबाग में ससुर खदेरी नदी किनारे सोमवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव नदी किनारे फेंकने की आशंका व्यक्त की। घटनास्थल पर डीसीपी नगर सहित करैली थाना पुलिस सहित डॉग स्क्वायड, एसओजी व फॉरेसिंक टीम पहुंच गई। मृतक की अंबेडकरनगर के पुनीत प्रजापति के रूप में पहचान हुई। अंबेडकरनगर के आलापुर थाना क्षेत्र का 20 वर्षीय पुनीत प्रजापति करैलाबाग में किराये का कमरा लेकर रहता था। पुनीत का सोमवार की सुबह श्वसुर खदेरी नदी किनारे शव मिलने से लोगों में खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती सहित एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीना, करैली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या सहित एसओजी व फॉरेंसिक टीम पहुंची।
पुनीत के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।