देहरादून में प्रशिक्षु आईएफएस अफसर के साथ साइबर ठगी
देहरादून में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) 2024 बैच की प्रशिक्षु अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हो गई। प्रतिक्षा नानासाहेब काले ने बताया कि उन्हें बैंक के कस्टमर केयर से फोन आया और 98 हजार रुपये ठगी गए। पुलिस...

देहरादून। भारतीय वन सेवा (आईएफएस) 2024 बैच की प्रशिक्षु अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हो गई। शिकायत पर गढ़ी कैंट कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि प्रतिक्षा नानासाहेब काले वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में प्रशिक्षणरत हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी को उन्हें आईसीआईसीआई का नया क्रेडिट मिला। 25 मार्च को शाम करीब 6 बजे उन्हें एक फोन कॉल आया। जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक के कस्टमर केयर प्रतिनिधि के रूप में पेश किया। कॉलर ने दावा किया कि क्रेडिट कार्ड की एक महीने की सेवा पूरी होने के बाद अब सर्विस चार्ज लागू होगा।
इसके बाद कार्ड एक्टिवेट करने और लिमिट सेट करने में मदद का झांसा देकर 98 हजार रुपये खर्च कर दिए गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।