Revitalization of Three Major Temples in SirsaGanj for Tourism Development Good News: सींगेमई माता मंदिर का 2.02 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRevitalization of Three Major Temples in SirsaGanj for Tourism Development

Good News: सींगेमई माता मंदिर का 2.02 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

Firozabad News - नगर के ग्रामीण अंचलों में बने 3 प्रमुख मंदिरों के कायाकल्प की कवायद जल्द शुरू होगी। इनका पुराना वैभव लौटाने के साथ सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 2 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on
Good News: सींगेमई माता मंदिर का 2.02 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

सिरसागंज। नगर के ग्रामीण अंचलों में बने तीन प्रमुख मंदिरों के कायाकल्प की कवायद जल्द शुरू होगी। इनका पुराना वैभव लौटाने के साथ सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से लगभग साढे पांच करोड़ की राशि को स्वीकृत किया गया है। तीनों मंदिरों के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया है। कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि और फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील सिरसागंज के ग्राम सींगेमई स्थित प्राचीन माता के मंदिर, उखरेंड का वनखंडेश्वर मंदिर और भदान का महाकालेश्वर मंदिर का पुराना वैभव फिर से लौटेगा। सींगेमई स्थित मंदिर के सौदर्यीकरण और पर्यटन विकास को 2.02 करोड की धनराशि मंजूर की गई है। इस मंदिर में नवदुर्गा के मौके पर विभिन्न आयोजन होते है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं।

वर्तमान में मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और पर्यटक सुविधाओं का घोर अभाव है। इस धनराशि से मंदिर का सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास कराया जाएगा। वहीं उखरेंड स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर मंदिर के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 1.79 करोड की धनराशि और भदान स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के लिए 1.66 करोड की धनराशि मंजूर की गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से जीओ भी जारी कर दिया है। पर्यटन विभाग इस धनराशि के माध्यम से पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण करा इन मंदिरों को पर्यटन से जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी कर रहा है। धनराशि से इन मंदिरों में भव्य प्रवेश द्वार, मल्टीपर्पज हॉल, मंदिर के चारों ओर सौंदर्यीकरण, शौचालय, पर्यटक कियोस्क, आंतरिक फ्लोरिंग, पार्क निर्माण, स्टोन बैंच, साइनेज, म्यूरल वॉल, सीसी सडक आदि निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।