Stamp Theft Prevention Sparks Panic Among Lawyers in Sadar Tehsil स्टांप चोरी को लेकर सख्त कार्यवाही से मचा हड़कंप, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsStamp Theft Prevention Sparks Panic Among Lawyers in Sadar Tehsil

स्टांप चोरी को लेकर सख्त कार्यवाही से मचा हड़कंप

Firozabad News - सदर तहसील में जमीन के बैनामा रजिस्ट्री में स्टांप चोरी रोकने के लिए निबंधन विभाग की सक्रियता से वकीलों और बैनामा लेखकों में हड़कंप मच गया है। अवैध तरीके अपनाकर स्टांप चोरी करने वाले लोग परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 14 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
स्टांप चोरी को लेकर सख्त कार्यवाही से मचा हड़कंप

सदर तहसील में जमीन के बैनामा रजिस्ट्री में स्टांप चोरी रोकने को लेकर निबंधन विभाग की सक्रियता से वकीलों एवं बैनामा लेखकों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि सदर तहसील में अनेक अधिवक्ता, बैनामा लेखक और कुछ ऐसे ही अन्य व्यक्तियों का कॉकस सक्रिय है। जो कि जमीन की खरीद फरोक्त करने वाले लोगों को गुमराह कर बैनामा रजिस्ट्री के समय काफी कम स्टांप लगवा रहे हैं। जिससे प्रदेश सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। संपत्ति की बैनामा रजिस्ट्री में स्टांप चोरी को लेकर यह लोग कई तरह के गैर कानूनी तरीके अपना रहे हैं। जिसमें बैनामा रजिस्ट्री अभिलेख में जमीन को मुख्य मार्ग के बजाय सामान्य रास्ते पर दर्शा दिया जाता है।

वहीं दूसरी ओर निबंधन विभाग के अधिकारी स्टांप चोरी की आशंका को लेकर बैनामा रजिस्ट्री का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान अनेक मामलों में लाखों की स्टांप चोरी पकड़ी जा रही है। इससे बैनामा चोरी कराने वाले लोग परेशान हो उठे हैं। वह बैनामा रजिस्ट्री के रजिस्ट्री के स्थलीय निरीक्षण और परीक्षण को रोकने के लिए निबंधन विभाग के अधिकारियों पर विभिन्न तरीकों से दबाव बना रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसी मकसद को लेकर उनकी झूठी शिकायत शासन प्रशासन से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।