Two Youths Beaten After Bus Stopped in Mainpuri Incident Sparks Chaos बस रुकवा कर युवकों की पिटाई, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTwo Youths Beaten After Bus Stopped in Mainpuri Incident Sparks Chaos

बस रुकवा कर युवकों की पिटाई

Firozabad News - फिरोजाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की सुबह तड़के अपने घर लौट रहे मैनपुरी के दो युवकों की बस रुकवा कर पिटाई कर दी। इस दौरान यहां पर हंगामा भी खड़ा हो

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 14 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
बस रुकवा कर युवकों की पिटाई

रविवार की सुबह तड़के अपने घर लौट रहे मैनपुरी के दो युवकों की बस रुकवा कर पिटाई कर दी। इस दौरान यहां पर हंगामा भी खड़ा हो गया। आसपास लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र में मारपीट की वारदात रविवार सुबह घटी। देवीपुर थाना भोगांव मैनपुरी निवासी शिवम 13 अप्रैल को सुबह पांच बजे बस से अपने घर जा रहा था। उस दौरान उसके परिवार का ही पुनीत पुत्र सुरेंद्र सिंह भी उसके साथ था। आरोप है कि सुबह जब गाड़ी थाना अरांव क्षेत्र में पहुंची तो गाड़ी में बैठकर आए नवनीत कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नगला लेखराज थाना अरांव ने बगैर बात के ग्राम बामई पर बस को रुकवा दिया। आरोप है कि उसने अपने भाई रानू एवं अज्ञात साथियों के साथ मिलकर शिवम एवं पुनीत के साथ मारपीट शुरू कर दी। माना जा रहा है कि मारपीट के पीछे दोनों के बीच होने वाला कोई विवाद रहा होगा, जिसके चलते हमलावरों ने अपने क्षेत्र में कार रुकवा कर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।