Dabang Goons Assault Shopkeeper and Father Over Drunken Dispute in Nagla Gange दुकानदार की पिटाई, बचाने आए पिता पर भी हमला, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDabang Goons Assault Shopkeeper and Father Over Drunken Dispute in Nagla Gange

दुकानदार की पिटाई, बचाने आए पिता पर भी हमला

Firozabad News - जसराना के नगला गंगे में शराब के नशे में दबंगों ने दुकानदार विनय यादव और उनके पिता पर हमला किया। विनय ने सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने के लिए कहा, जिसके बाद गालियाँ देने लगे। विनय के पिता के बचाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 14 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
दुकानदार की पिटाई, बचाने आए पिता पर भी हमला

जसराना के गांव नगला गंगे में बीते दिनों शराब के नशे में दबंगों ने एक दुकानदार एवं उसके पिता के साथ मारपीट की। लोगों के एकत्रित होने पर हमलावर पथराव करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना जसराना के गांव नगला गंगे निवासी विनय यादव पुत्र मनोज यादव की नवीन किराना स्टोर के नाम से दुकान है। आरोप है कि 12 अप्रैल की रात विनय अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान पवन उर्फ अजयकांत, विमल, गुलशन, विनय दुकान के सामने गाड़ी सड़क पर खड़ी कर शराब पी रहे थे। विनय ने जब कार को दुकान के सामने सड़क से हटाने के लिए कहा तो सभी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब विनय यादव ने गाली देने से रोका तो मारपीट करने लगे। चीख-पुकार सुनकर विनय के पिता मनोज बचाने के लिए आए तो आरोपितों के साथ में हरिओम एवं अतर सिंह भी लाठी-डंडे लेकर आए तथा मनोज के साथ मारपीट शुरू कर दी। विनय बचने के लिए घर की तरफ भागा तो आरोपित पीछे-पीछे घर में घुस आए तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।