बाबा साहेब के जयकारों से गूंजा संभल, निकाली गईं शोभायात्रा
Sambhal News - संभल जनपद में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम आयोजित किए। शोभायात्राएं निकाली गईं, जिसमें बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान को...

संभल। जनपद में सोमवार को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। जिलेभर में सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और उनके विचारों को याद करते हुए सामाजिक समरसता और संविधान की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक सोमवार सुबह से ही डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की तैयारियां जोरों पर रहीं। जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गईं। जिनमें झांकियां, बैंड-बाजे और रंग-बिरंगे झंडों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्राओं में बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को चित्रों और नारों के माध्यम से दर्शाया गया। शहर के सरायतरीन में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को शाजीपुरा में सुबह में प्रभातफेरी निकाली गई। आंबेडकर पार्क में आकर लोगों ने माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया। इस दौरान चरन सिंह भारती, महिपाल सिंह, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सागर एडवोकेट, गिरिराज सिंह, सुरेन्द्र एडवोकेट आदि मौजूद रहे। सरायतरीन के मोहल्ला तीर्थ स्थित आंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
संभल के मोहल्ला सोतीपुरा स्थित आंबेडकर पार्क से शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा शहर के हिंद इंटर कालेज, मनोकामना इंटर कालेज में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बाबा साहेब की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
बबराला। कस्बा बबराला में सोमवार को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा व बाइक रैली निकाली गई। शोभायात्रा आंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक से रेलवे रोड, स्टेशन रोड होते हुए रामलीला मैदान से पुनः अंबेडकर पार्क पर पहुंचकर समापन हुआ। शोभायात्रा में गुन्नौर ब्लॉक प्रमुख हनी यादव व सपा नेता अमित यादव का समिति के कार्यकताओं ने बाबा साहेब का चित्र भेंट किया। उधर नगर पंचायत कार्यालय में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज और गंगा श्योदान सिंह कन्या महाविद्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। यहां इंडियन मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच धर्मेन्द्र रहे।
जुनावई क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती
जुनावई। विकासखंड जुनावई इलाके में सोमवार को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाई गई। क्षेत्र के सराय ब्राह्मण गांव में थाना प्रभारी सुनील कुमार, भाजपा के जिला प्रतिनिधि अखिलेश दीक्षित, ब्लाक अध्यक्ष, दानवीर, पूर्व अध्यक्ष रोशन सिंह एवं ग्रामीणों के द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। वहीं कस्बा जुनावई में सपा विधायक पुत्र अखिलेश यादव तथा सपा नेता अमित यादव ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर क्षेत्र के लोगों के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में बताया
काफूरपुर। असमोली ब्लाक के गांव अलिया कल्याणपुर, चितावली, नेकपुर मिलक, अखबंदपुर सेमली आदि गांवों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांवों में शोभायात्रा निकालीं गईं। लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मनोज कुमार ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
बाबा साहेब की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के मढ़न गांव में सोमवार को एमएलसी सत्यपाल सैनी ने गांव के आंबेडकर पार्क में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान गांव में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान बग्गी पर बच्चों को अलग अलग रूप में सजाया गया।
सौंधन की मिलक में निकाली गई शोभायात्रा
सौंधन। विकासखंड पवांसा के गांव सौंधन की मिलन में आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेन्द्र सिंह रिंकू ने किया। उसके बाद में ग्रामीणों ने गांव में बाबा साहब की प्रतिमा ट्रैक्टर ट्राली में रखकर शोभायात्रा निकाली। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विरलेश यादव, हिरदेश यादव, प्रेम सिंह यादव, पुष्पेन्द्र यादव, सोनू यादव, अरविन्द, प्रेमकिशोर, मोहनदास सागर, सुखवीर सिंह आदि रहे। उधर, सौंधन के रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कॉलेज में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।