पिता पुत्र को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अस्यौली निवासी शिवराम शुक्ला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अस्यौली निवासी शिवराम शुक्ला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि वह अपनी पूरी चल अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी देखभाल बड़ा पुत्र रामनरेश शुक्ला करता है। जिसके चलते मेरे दो अन्य पुत्र अवधेश शुक्ला व कमलेश शुक्ला व उनका पुत्र अभिषेक शुक्ला आए दिन मेरे साथ मेरे व बड़े पुत्र के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। बीते 13 अप्रैल को वह मां शीतला मंदिर में थे। तभी दोनो पुत्र व नाती आया और मंदिर के एक कमरे में बंद कर जमकर मारपीट कर दी। बचाने आए उसके पुत्र रामनरेश शुक्ला व श्याम पुत्र रामरेश की भी मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।