डीएम ने अपनी देखरेख में करवाई क्रॉप कटिंग
Mainpuri News - मैनपुरी। फसल की पैदावार का आंकलन करने के लिए शासन के निर्देशानुसार रेंडम तौर पर खेत का चयन कर क्रॉप कटिंग कराकर उपज का आंकलन कराया जाता है।

फसल की पैदावार का आंकलन करने के लिए शासन के निर्देशानुसार रेंडम तौर पर खेत का चयन कर क्रॉप कटिंग कराकर उपज का आंकलन कराया जाता है। सोमवार को ग्राम संसारपुर में डीएम अंजनी कुमार सिंह द्वारा खड़ी गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग अपनी देखरेख में कराई। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगों से क्रॉप कटिंग के बारें मे विस्तृत जानकारी करते हुए निर्देशित किया कि सभी क्रॉप कटिंग प्रयोग समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराए जाएं ताकि फसलों की सही उत्पादकता की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने गांव के अन्य खेतों का भी जायजा लिया और ग्रामीणो से संवाद कर गेहूं उत्पादन के बारे में पूछा। इस मौके पर तहसीलदार विशाल कुमार, नायब तहसीलदार शौर्यवर्धन राठौर, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक छोटे सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल श्याम कुमार गुप्ता, कृषक सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।