प्रदेशीय ओपन ताइक्वांडो में सात खिलाड़ियों ने जीते पदक
Mainpuri News - मैनपुरी। कानपुर में आयोजित चार दिवसीय उत्तर प्रदेश ओपन ताइक्वांडो चैंपियनिशप में मैनपुरी के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और 3 सिल्वर व 4 कांस्य पदक

कानपुर में आयोजित चार दिवसीय उत्तर प्रदेश ओपन ताइक्वांडो चैंपियनिशप में मैनपुरी के सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और 3 सिल्वर व 4 कांस्य पदक हासिल किए। मैनपुरी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव योगेश कुमार माथुर के निर्देशन में शामिल हुए इन खिलाड़ियों ने मैनपुरी ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व किया। पूरे प्रदेशभर से लगभग 800 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मुख्य कोच योगेश कुमार माथुर ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में श्री दुबे, दर्श सिंह चौहान, आरव अग्निहोत्री ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं कैडेट वर्ग में आर्यन राजपूत ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक और बालिका वर्ग में नक्षित सिंह, आयुष कुमार व जया सक्सेना ने कांस्य पदक जीता। मैनपुरी ताइक्वांडो टीम से चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर फेडरेशन कप के लिए हुआ है। इसका आयोजन 25 से 29 अप्रैल के बीच नासिक महाराष्ट्र के डिविजनल कॉम्पलेक्स में होगा। मैनपुरी पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।