Allahabad : Ganga water level rise, panic in the villages of Kachar गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कछार के गांवों में दहशत, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAllahabad : Ganga water level rise, panic in the villages of Kachar

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कछार के गांवों में दहशत

Gangapar News - गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कछार इलाके के गांव में दहशत है। लोग वर्ष 2016 की बाढ़ याद कर सिहर जा रहे...

हिन्दुस्तान टीम गंगापारWed, 1 Aug 2018 03:00 PM
share Share
Follow Us on
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कछार के गांवों में दहशत

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से कछार इलाके के गांव में दहशत है। लोग वर्ष 2016 की बाढ़ याद कर सिहर जा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह जलस्तर बढ़ा रहा तो कुछ दिनों के अंदर क्षेत्र के ककरा, लखरईया, सरायजैराम, कुरेसर, पूरेघासी, मुबारकपुर, नरहा, सिंघापुर, चफरी, टेकारी, फतूहपुर, मुसेपुर, मलिकपुर, फतूहपुर, खिदिरपुर, सपहा, झिगहा, ऊधौपुर, मददूकापूरा आदि गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल तो डूबेगी ही घरों में पानी भर जाएगा। सरायजैराम गांव के प्रधान पकंज पांडेय ने बताया कि गंगा का जलस्तर 15 से 20 सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रहा है।

कहा कि गंगा की यह बाढ़ वर्ष 2016 की तरह देखी जा रही है। गंगा के किनारे बसे ककरा गांव के प्रधान ताराचंद्र यादव ने बताया कि बाढ़ के समय जहरीले जंतुओं का खतरा बना रहता है। गंगा के कछार में स्थित झुरमुटों में व्यापक पैमाने पर जहरीले जंतु पाए जाते हैं जो गंगा की बाढ़ में गांव की तरफ बढ़ने लगते हैं। कुरेसर गांव के किनारे बसे ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि उनके गांव के पास झील झांकार है, बाढ़ के समय इसी झील से जहरीले सांप गांव तक पहुंच जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।