सीमेंट व्यवसायी के साथ लूट में एक गिरफ्तार
Gangapar News - खीरी, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले शनिवार को लेड़ियारी बाजार के सीमेंट व्यवसायी भूपेंद्र मिश्र के घर

पिछले शनिवार को लेड़ियारी बाजार के सीमेंट व्यवसायी भूपेंद्र मिश्र के घर में घुसकर मारपीट करने के बाद ढाई लाख रुपये लूटने के मामले में नामजद पांच आरोपियों में से एक आरोपी को गुरुवार को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भूपेंद्र मिश्र पुत्र कमला कांत मिश्रा लेड़ियारी बाजार में सीमेंट का थोक कारोबार करते हैं। आरोप है कि बाजार के ही संकल्प सिंह उर्फ सिब्बू सिंह ने भी कैथवल गांव में सीमेंट और सरिया की दुकान खोल रखी थी जिसके लिए संकल्प ने 85 हज़ार का उधारी सीमेंट भूपेंद्र मिश्रा से लिया था। भूपेंद्र ने उस पैसे के लिए संकल्प से कई बार तकादा किया जिसे संकल्प को नागवार गुजरा , उसने शनिवार को अपने दो भाइयों सहित बाजार के अन्य दो लोगों के साथ भूपेंद्र के घर पर धावा बोलकर उनके साथ मारपीट करने के बाद ढाई लाख रुपए लूट लिए।
भूपेंद्र की ओर से नामजद कराए गए पांच आरोपियों संकल्प सिंह उर्फ सिब्बू सिंह, प्रखर सिंह, मनीष सिंह पुत्रगण राजकुमार सिंह, राहुल पाण्डेय एवं राम पूजन पांडेय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें गुरुवार को खीरी पुलिस ने रामपूजन पांडेय को कुडुरी तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।