Congress Workers Protest Against MP Minister s Insulting Remarks on Colonel Sofia Qureshi एमपी के मंत्री के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCongress Workers Protest Against MP Minister s Insulting Remarks on Colonel Sofia Qureshi

एमपी के मंत्री के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन

Gangapar News - गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमुनापार प्रयागराज जिलाध्यक्ष अशोक सिंह पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एमपी के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 15 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
एमपी के मंत्री के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष यमुनापार प्रयागराज अशोक सिंह पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बारा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि एमपी सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमान जनक टिप्पणी की गई है। इससे हम सभी लोग आहत हैं। कर्नल कुरैशी का परिणाम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भी झांसी की रानी के साथ भाग लिया था। पति भी सेना में सेवारत हैं। कांग्रेसियों ने मंत्री को बर्खास्त करने और कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम बारा संदीप तिवारी ने ज्ञापन को उचित माध्यम से भेजने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर कामद प्रताप सिंह, राम कृष्ण मिश्र मयंक, शरद चन्द्र मिश्र, शीवेंद्र सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।