Cyclonic Storm Devastates Villages Hundreds of Trees Downed तेज चक्रवात से सैकड़ों पेड़ जमींदोज, दर्जनों गांवों की बिजली गुल , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCyclonic Storm Devastates Villages Hundreds of Trees Downed

तेज चक्रवात से सैकड़ों पेड़ जमींदोज, दर्जनों गांवों की बिजली गुल

Gangapar News - आंधी में पेड़ गिरने से 12 घंटे से अधिक राजमार्ग रहा बाधित बाबूगंज। चक्रवातीय तूफान

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 8 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
तेज चक्रवात से सैकड़ों पेड़ जमींदोज, दर्जनों गांवों की बिजली गुल

चक्रवातीय तूफान की चपेट में आने से क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पेड़ जमींदोज हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान आम के बाग को हुआ है। वहीं जगह जगह विद्युत तार पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी चरमरा गई। बाबूगंज क्षेत्र में बुधवार देर रात आए चक्रवातीय तूफान ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव देवनहरी, उमरीमय टटिहरा, रूदापुर, बदल का पूरा, बेलवा, सेमरी, जगदेवपुर बरेठी, सिंगरामऊ, चिरौरी आदि गांवों में तबाही मचाई। गुरुवार सुबह जब चर्चा आम हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान देवनहरी गांव में हुआ। जिससे ग्रामीण अनुमान लगा रहे है कि चक्रवात का मुख्य केंद्र बिंदु रहा। केवल देवनहरी में सैकड़ों पेड धराशाई हो गए है।

वहीं पर पूरे गांव में लगे टीन शेड उड़ गए। इसके अतिरिक्त कई घरों के ऊपर पेड़ गिर जाने से लोगों का नुकसान हुआ है। देवनहरी गांव के देवराज उपाध्याय ने बताया कि नौ पेड़ जिनमें आम, कटहल, जामुन, चिलबिल, नीम है। राजेंद्र प्रसाद पांडे, श्याम बहादुर धुरिया, भगवान प्रसाद शुक्ला, केवला प्रसाद शुक्ला, कमलेश शुक्ला, दिनेश शुक्ला, श्यामू शुक्ला, चिरौरी में अमर सिंह पटेल, रुद्रपुर विमल मिश्रा, अखिलेश यादव, अमित यादव, इसी तरह टटिहरा, बदल का पूरा, सिंगारा मऊ राधेश्याम पांडेय का आम का पेड़ सहित आसपास के गांव में कई मकानों की बाउंड्री वॉल भी टूट कर नीचे गिर गई। कई खंभे व तार टूट गए जिससे पूरी विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार देर रात लगभग दस बजे के बाद अचानक मौसम बदला और आंधी पानी के साथ चक्रवाती तूफान आने लगा। छोटे पेड़ से लेकर बड़े पेड़ लगभग सैकड़ों की संख्या में धराशाई हो गए। जिससे विद्युत तार खंभे व मकान क्षतिग्रस्त हो गए। यह तो गनीमत रही कि लोग आंधी तूफान के कारण चौकन्ने हो गए थे। चक्रवात में प्रयागराज फूलपुर राजमार्ग पर चिरौड़ा चौराहे पर विशाल आम का पेड़ राजमार्ग के एक लेने में गिर गया जिससे रात से लेकर गुरुवार की दोपहर तक एक लेने पर आवागमन बाधित रहा। दोपहर बाद पहुंचे वनकर्मियों ने पेड़ काटकर हटाया तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।